Agra News: Annapurna Thali service running continuously for 630 days in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में साल गुजरा लेकिन अन्नपूर्णा भोजन थाली सेवा 630 दिनों से लगातार चल रही है. मकर संक्रांति पर 800 से अधिक लोगों को मिला प्रसाद
आगरा में साल भले ही 2022 से 2023 हो गया हो लेकिन आगरा में 630 दिनों से लगातार चल रही अन्नपूर्णा भोजन थाली सेवा निरंतर चल रही है. कोविड के समय से शुरू हुई भोजन की यह सेवा आज भी जारी है. मधुनगर चौराहा पर चल रही इस सेवा में मकर संक्रांति पर लोगों को खिचड़ी का भंडारा कराया गया. सेवा में 800 से अधिक लोगों ने प्रसाद सेवा का लाभ लिया.

अन्नपूर्णा सेवा में दिन विशेष पर किसी के द्वारा भी सेवा में किसी भी प्रकार का सम्भव सहयोग किया जा सकता है. मकर संक्रांति पर अतुल कुमार गौतम का जन्मदिन मनाया गया जिसका केक आस पास की बस्तियों के बच्चों को वितरित किया गया. इस स्पॉट पर केक बस्ती के बच्चों को वितरित करने के बाद गुब्बारे भी न फोड़कर उन्हें ही दे दिए जाते हैं. इस सेवा में अतुल कुमार गौतम, कमल उपाध्याय, नीलम, आरती सूरी, बॉबी के अलावा अन्य सदस्यों का सहयोग रहा.
सेवा कार्य में शुभांशु पचौरी, प्रयांग गर्ग, मोहित जैन, प्रशांत गोस्वामी, श्रेष्ठ गोस्वामी,अनुकृति सिंह एवम अंकुर शंकर गौतम आदि उपलब्ध रहे। प्रारम्भ की सेवा से जुड़ने या सहयोग करने के लिए आप 9690-350-350 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं