आगरालीक्स…आगरा के इस चौराहे को दिया गया जी20 का नाम. चौराहे पर शानदार पार्क और फव्वारा बढ़ाएगा इसकी सुंदरता. देखें फोटोज
आगरा में इसी महीने जी20 सम्मेलन होने जा रहा है. विश्व के 20 सबसे बड़े देशों के प्रतिनिधि आगरा में भाग लेने के लिए 10 फरवरी केा आ रहे हैं. इन वीआईपी के आने की तैयारियां आगरा में काफी पहले से शुरू हो चुकी हैं. शहर का सुंदर बनाया जा रहा है. चौराहों से लेकर पूरे वीआईपी मार्ग को आकर्षक और भव्य बनाने की काम लगातार जारी है. सड़क किनारे पेंटिंग्स का काम हो या फिर विभिन्न् प्रकार के पौधों से सजा डिवाइडर. यहां तक कि वीआईपी मार्ग की सभी दुकानों के बोर्ड भी एक ही रंग और डिजाइन में बनाए गए हैं. इसी कड़ी में आगरा के एक चौराहे को अब जी20 चौराहा का नाम दिया गया है.

आगरा के माल रोड स्थित फूल सैयद चौराहा को पूरी तरह से जी20 को समर्पित किया जा रहा है और अब इसकी पहचान जी20 के नाम से ही की जाएगी. इसके लिए चौराहा पर एक आकर्षक लैंड स्केपिंग पार्क और फुव्वारा भी लगाया गया है. इस पार्क में ग्लोब के साथ सभी जी20 देशों के ध्वज भी लगाए जाएंगे. पार्क में लगा फव्वारा शाम के समय रंग बिरंगी रोशनी से जगमग होगा. आप भी देखें फोटोज…

