आगरालीक्स…आगरा की अब अपनी चौपाटी शुरू. फैमिली के साथ कीजिए एंज्वॉय. संडे को एंट्री फ्री. जानिए एंट्री टिकट से लेकर स्टॉल्स की पूरी जानकारी
अब आगरा की अपनी भी एक चौपाटी है. ताजनगरी फेस टू में एडीए द्वारा विकसित आगरा चौपाटी का आज से शुभारंभ हो गया. केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने इसका उद्घाटल किया और यहां व्यंजनों का लुत्फ उठाया.

देश—विदेश के व्यंजनों का मिलेगा स्वाद
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आगरा के लोगों और यहां आने वाले पर्यटकों के लिए चौपाटी बहुत अच्छा स्थान हैं, यहां पर पूरे परिवार के साथ बेहतर माहौल में देश-विदेश के अलग-अलग व्यंजनों का स्वाद लिया जा सकता है.
चौपाटी में आने वाले लोगों को सुरक्षा के लिए भी खास इंतजाम होंगे, अधिकारियों से कहा कि यहां पर पुलिस पोस्ट बनाई जाए, जो भी लोग यहां आएं, उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए.
इस अवसर पर उन्होंने आगरा एवं देश-प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए व्यापारियों द्वारा लगाई गयी खान-पान की स्टाॅलों का अवलोकन किया एवं भिन्न-भिन्न व्यंजनों का स्वाद चखा.

10 रुपये की टिकट
आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा ताजनगरी फेस 2 में विकसित की गई इस चौपाटी की लागत लगभग 7.5 करोड़ रुपये आई है. यहां 30 कियोस्क बनाए गए हैं जिनमें से 25 का आवंटन किया जा चुका है. 15 फरवरी तक व्यंजनों पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. संडे को एंट्री फ्री मिलेगी इसके बाद 10 रुपये का टिकट लागू होगा. लोग यहां सुबह 11 बज से रात 11 बजे तक आ सकते हैं. सुरक्षा के भी यहां कड़े इंतजाम किए गए हैं.