Agra News: A female constable made a reel in uniform. Agra Police commissioner took action…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में तैनात महिला सिपाही ने वर्दी में बनाई रील. पुलिस कमिश्नर ने कर दिया लाइन हाजिर…देखें वीडियो
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की ओर से हाल ही में ये आदेश जारी किए गए थे कि कोई भी पुलिसकर्मी, कांस्टेबल से लेकर अधिकारी तक ड्यूटी के समय वर्दी में सोशल मीडिया पर बेवजह न तो चैटिंग कर सकता है और न ही रील्स आदि बना सकता है लेकिन आगरा में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी ने थाना परिसर में ही रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पेास्ट कर दी. रील वर्दी में बनाई गई जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. मामला अधिकारियों तक पहुंच गया और जांच की गई. जांच के बाद आगरा पुलिस कमिश्नर ने महिला सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है.
विभागीय जांच के आदेश
महिला सिपाही का नाम सुनैना है और वह इस समय थाना किनावली में तैनात हैं. सुनैना के वर्दी में रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के बाद विभागीय जांच की गई. रील को सोशल मीडिया से हटा दिया गया है. इस मामले में डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार का कहना है कि महिला सिपाही सुनैना को लाइन हाजिर किया गया है. विभागीय जांच भी की जा रही है.