आगरालीक्स…होली पर ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी सहित सभी स्मारकों में फ्री एंट्री, नहीं लेनी होगी टिकट. इंटरनेशनल वूमेन डे पर एएसआई का तोहफा…
होली पर एएसआई द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पर्यटकों को तोहफा दिया गया है. देश के सभी संरक्षित स्मारकों में निशुल्क प्रवेश के आदेश जारी किए गए हैं. आगरा में होली पर ताजमहल, आगरा किला, सिकंदरा, फतेहपुर सीकरी सहित सभी स्मारकों में फ्री एंट्री रहेगी, इसके लिए लोगों को टिकट नहीं लेना होगा. इससे पहले शाहजहां उर्स पर ताजमहल में पर्यटकों के लिए फ्री एंट्री की गई थी.
बता दें कि वर्ष 2020 में भारत के संस्कृति मंत्रालय की ओर से पहली बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भारतीय व विदेशी महिला पर्यटकों के लिए स्मारकों को फ्री किए जाने की शुरुआत की गई थी. पिछले साल इस निर्णय में बदलाव करते हुए महिलाओं के साथ ही सभी पर्यटकों के लिए भी इस दिन फ्री एंट्री का फैसला लिया गया है.