आगरालीक्स…प्रेम का दुखद अंत! प्रेमी ने गले में फंदा डाला, स्टेटस पर लगाया और झूल गया. प्रेमिका ने स्टेटस देखा तो उसने भी उठा लिया यह कदम…
यूपी के कासगंज जिले में सनसनीखेज प्रेम के दुखद अंत का मामल सामने आया है. यहां एक प्रेमी ने अपने गले में फंदा डाला और उसे स्टेटस पर डाला और बाद में फंदे पर झूल गया. प्रेमी के इस स्टेटस को जब प्रेमिका ने देखा तो वह भी भागकर कमरे में गई और फंदा लगा लिया लेकिन समय रहते परिजनों ने उसे ऐसा करते हुए देख लिया और उसे उतारकर अस्पताल ले गए. यहां उसकी जान बच गई लेकिन प्रेमी की मौत हो गई है.
मामला सहावर कोतवाली के एक गांव का है. यहां एक लड़का पास की रहने वाली एक लड़की से प्रेम करता था. दोनों नाबालिग थे. प्रेमी पढ़ाई छोड़कर जयपुर काम करने चला गया था तो वहीं प्रेमिका 11वीं में पढ़ रही है. बताया जाता है कि होली पर प्रेमी घर आया था. शनिवार की दोपहर को दोनों में कुछ बातचीत हुई और इसके बाद प्रेमी घर आ गया. यहां उसने गले में फंदा डालकर मोबाइल पर स्टेटस लगाया और फिर झूल गया. कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई. जब यह स्टेटस उसकी प्रेमिका ने देखा तो वह भी भागकर कमरे में गई और फांसी लगा ली लेकिन परिजनों ने उसे देख लिया और उसे उतारकर अस्पताल ले गए जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर है.
परिजनों ने बिना पुलिस के सूचना को किशोर का अंतिम संस्कार कर दिया. खबर मिलने पर पुलिस गांव पहुंची लेकिन किसी भी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है.