Agra news: Sale of gold jewelery in Agra now starts with six digit HUID hallmarking, mandatory from April 1, customers also benefit
आगरालीक्स…आगरा में सोने के आभूषण की बिक्री अब छह अंकीय एचयूआइडी हालमार्किंग के साथ। एक अप्रैल से अनिवार्य। बीआइएस को रहेगी जानकारी। ग्राहकों को भी फायदा।
चार अंकीय हालमार्किंग ज्वैलरी की बिक्री नहीं
बीआइएस (ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्ड) ने एक अप्रैल-2023 से पुराने चार अंकीय हालमार्किंग वाले अभूषणों की बिक्री पर रोक लगा दी है। इसके बाद कोई भी ज्वैलर्स बिना छह अंकीय हालमार्क के गहने बेचता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
एचयूआइडी हालमार्किंग संग ही बिक्रीः परम
इस संबंध में एमजी रोड संजय प्लेस स्थित कक्कड़ ज्वैलर्स के स्वामी परम कक्कड़ ने आगरालीक्स को बताया कि बीआइएस के निर्देशों के बाद उनके शोरूम पर अब नए छह अंकीय एचयूआइडी हालमार्किंग के साथ ही आभूषण बेचे जा रहे हैं, जिसमें कई नई डिजायन भी शामिल हैं।
पुराने आभूषणों पर भी लगवा रहे नई सील
इसके साथ ही सराफा कारोबारी अब नए छह अंकीय एचयूआइडी हालमार्किंग के साथ ही आभूषण मंगवाकर बेचने लगे हैं। जिन आभूषणों पर चार अंकीय हालमार्किंग थी उन पर भी छह अंकीय एचयूआइडी की सील लगवा रहे हैं, जिससे उन्हें आगे चलकर व्यापार में परेशानी न आए।
सरकार को लाभ और हर ज्वैलरी की जानकारी
सरकार को भी छह अंकीय एचयूआइडी हालमार्किंग से लाभ हो रहा है। एक तो सील लगवाने पर शुल्क मिल रहा है दूसरा हर आभूषण की जानकारी शासन के पास होगी
कारोबारियों को दिया था दो साल का समय
उल्लेखनीय है कि सरकार ने हाल ही में निर्देश जारी किए हैं कि जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में कारोबारियों का कहना था कि लाकडाउन के चलते गहनों की बिक्री नहीं हुई इसलिए उनके पास पुराना माल स्टाक में है। इसलिए छह अंकीय हालमार्किंग पुराना स्टाक समाप्त होने के बाद ही लागू किया जाए। इस बात को दो साल का वक्त पूरा हो चुका है। अब तक पुराना स्टाक समाप्त हो जाना चाहिए इसलिए एक अप्रैल से न्यू छह अंकीय एचयूआइडी हालमार्किंग के साथ ही बेचे जाएं।
ऑनलाइन हो सकेगी अब ज्वैलरी की जांच
असल में चार अंकीय हालमार्किंग वाले गहनों की शुद्धता की जांच ऑनलाइन नहीं की जा सकती थी। क्योंकि इस पर कोई नंबर अंकित नहीं होता था। लेकिन अब हर गहने पर एक डिजिटल आइडी दी जा रही है जिसकी जांच आनलाइन बीआइएस एप पर की जा सकती है।
पूरी जानकारी मिल जाएगी ज्वैलरी के बारे में
इसके लिए छह अंकीय एचयूआइडी नंबर एप पर डालने पर पूरी डिटेल ऑनलाइन आ जाती है। जिसमें गहने कितने कैरेट का है और जिस दुकान से खरीद रहे उसने कहां से खरीदा है। इससे गहने की शुद्धता का पता लगाया जा सके
दुकानदार की बिक्री का भी रहेगा लेखा-जोखा
बिना हालामार्क के अभूषण बिकने से उनकी शुद्धता का भरोसा नहीं होता। वही जिन पर चार अंकीय हालमार्क है उनकी शुद्धता को नहीं परखा जा सकता। कोई भी किसी भी दुकान के लोगों के साथ हालमार्क की सील लगवाकर बेच सकता था। इससे दुकानदार द्वारा की गई बिक्री का ठीक पता नहीं लगाया जा सकता था। अब अभूषणों पर छह अंकीय हालमार्क होगा उसका पता ऑनलाइन किया जा सकेगा। साथ ही सरकारी एजेंसी बीआइएस को पता होगा कि किस दुकानदार ने कितने आभूषणों की बिक्री की है।
नया माल भी छह अंकीय हालमार्किंग के साथ ही मंगवाया जा रहा है। जिसकी जांच कोई भी व्यक्ति घर बैठकर आनलाइन कर सकता है। एक अप्रैल से छह अंकीय एचयूआइडी नंबर के साथ ही अभूषण बिकेंगे।