मोहाली। पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) स्टेडियम में हो रहे तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहली पारी में सभी विकेट खोकर 283 रन बनाए। उसके लिए सबसे अधिक बैरिस्टो ने 89 रन की पारी खेली, जबकि भारत के लिए सबसे अधिक विकेट मोहम्मद शमी ने लिए। शमी को 3, जबकि उमेश यादव, जयंत यादव , रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले।
ऐसे गिरे विकेट, इंग्लिश टीम बैकफुट पर
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम को पहला झटका हमीद के रूप में लगा। वे 9 रन बनाकर उमेश यादव की बॉल पर रहाणे के हाथों लपके गए। दूसरा विकेट जो रूट के रूप में गिरा। उन्हें जयंत यादव ने 15 रन के निजी स्कोर पर पगबाधा आउट किया। इंग्लिश टीम संभल पाती इससे पहले ही एलिस्टर कुक को 27 रन के निजी स्कोर पर अश्विन ने पवेलियन भेजते हुए तीसरा झटका दे दिया।
जडेजा ने स्टोक्स-बटलर को लौटाया
लंच से पहले मोहम्मद शमी की एक शॉर्ट पिच बॉल को सीमारेखा से बाहर भेजने के चक्कर में मोईन अली भी आउट हुए। 16 रन के निजी स्कोर पर उनका कैच मुरली विजय ने लिया। स्टोक्स 29 और जोस बटलर 43 रन बनाकर आउट हुए। बैरिस्टो ने स्टोक्स के साथ 5वें विकेट के लिए 57 और बटलर के साथ छठे विकेट के लिए 69 रनों की पार्टनरशिप की। दोनों का विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए। जॉनी बैरिस्टो (89) को जयंत यादव ने पगबाधा आउट किया। उन्होंने 177 बॉल में 6 चौके लगाए।
पीसीए है भारत के लिए लकी
पीसीए का इतिहास भारत के पक्ष में है और इंग्लैंड के खिलाफ। भारत ने यहां कुल 12 टेस्ट मैच खेले हैं और पिछले 22 साल से अपराजित रहा है। भारत के यहां छह मैच ड्रॉ रहे हैं और पांच में उसे जीत मिली है। इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने यहां तीन टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें दो में वह विजेता रहा है और एक मैच ड्रॉ रहा है। इस मैदान पहला टेस्ट 1994 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था जिसमें भारत को हार मिली थी।
Leave a comment