आगरालीक्स…आगरा की 34 कॉलोनियों की मांग को लेकर लोग नगर निगम की छत पर चढ़े. जोरदार प्रदर्शन कर बिलों को फाड़कर उड़ाया…जानें क्या है मामला
आगरा नगर निगम की छत पर आज लोगों द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन करने वाले दयालबाग के रहने वाले हैं और इन्होंने निगम की छत पर चढ़कर न सिर्फ प्रदर्शन किया बल्कि पानी के बिलों को फाड़कर उन्हें हवा में उड़ा दिया. लोगों ने साफ कहा कि गंगाजल नहीं तो बिल भी नहीं.
ये है पूरा मामला
दयालबाग की कॉलोनियों में रहने वाले लोग आज सौरभ चौधरी के नेतृत्व में नगर निगम पहुंचे. यहां उन्होंने अपने ही तरह से अलग प्रदर्शन किया और नगर निगम की छत पर चढ़ गए. यहां से उन्होंने पानी के बिलों की प्रतिलिपियों को फाड़कर हवा में उड़ा दिया. जोरदार प्रदर्शन करते हुए वे लोग नगर निगम के खिलाफ नारे लगाने लगे. सौरभ चौधरी का कहना है कि दयालबाग की 34 कॉलोनियों के लोग पिछले चार साल से गंगाजल की मांग कर रहे हैं. उन्हें गंगाजल की आपूर्ति तो की नहीं गई लाखों के बिल भेज दिए हैं. बिल भरने का दबाव भी बनाया जा रहा है और बिल न भरने पर कुर्की की धमकी दी जा रही है.
प्रदर्शन करने वालों ने ऐलान किया कि इस बाद दयालबाग निवासी नगर निगम चुनाव में बहिष्कार करके अपना विरोध जताएंगे. इस दौरान अंकित यादव, अमन चौधरी, ललित यादव, अभिषेक फौजदार, प्रशांत सिंह, अमन सिंह, शेखर जादोन, मानव पूनिया, संभव गौतम, अतुल चौधरी सहित कई क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे.