आगरालीक्स…आगरा में ‘नवरात्रि रास गरबा’ पर झूमे शहरवासी. जोनल पार्क को दिया ग्रया बृज मंडल का रूप. डांडिया और गरबा खेलने का लिया आनंद…देखें वीडियो
आगरा के जोनल पार्क में चल रहे नवरात्रि रास गरबा के दूसरे दिन भी लोगों ने इसका भरपूर आनंद लिया. डांडिया और गरबा के साथ आगरावासी जमकर झूमे और इस तरह के आयोजन को लेकर उन्होंने आगरा प्रशासन के साथ सामाजिक संस्थाओं का भी आभार जताया. आयोजन के दूसरे दिन भी आज शाम होने के बाद से ही यहां लोगों का पहुंचना शुरू हो गया. जोनल पार्क के परिसर को बृज मंडल का रूप दिया गया है. आज भी विभिन्न क्लब्स और संस्थाओं के सदस्य यहां डांडिया और गरबा खेलते हुए नजर आए. इस दौरान आर्गनाइजर रंजना बंसल, एडीए सेक्रेटरी गरिमा सिंह, शिखा जैन और किस्से आगरा से सुरुची शर्मा भी मौजूद रहीं.
इस संस्थाओं की रहेगी सहभागिता
आगरा ऑब्स्टेट्रिक एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी (एओजीएस )
टूरिज्म गिल्ड ऑफ आगरा
आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चर्स एंड एक्सपोर्ट्स चौम्बर
शीरोज हेंग आउट
रोटरी क्लब आगरा
लायंस क्लब इंटनेशनल
भारत विकास परिषद
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए)
नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन (एनएमओ)
नेशनल चौंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री आगरा
आगरा प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन (अप्सा)
गुरमिट क्लब ऑफ आगरा
ताज लिटरेचर क्लब
महिला शांति सेना
हैप्पी आवर
स्पाइसी शुगर
इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन
किस्से आगरा से
सत्यमेव जयते ट्रस्ट