Agra News: Planted saplings after cleaning Yamunaghat, appealed to people
Agra News: Agraites are liking Ajay Devgan’s film ‘Bhola’, got good response on the first day itself…#agranews
आगरालीक्स….आगरा में रामनवमी पर छाई अजय देवगन की भोला. आगराइट्स को पसंद आई मूवी. जानिए आगरा में किस टॉकीज और मल्टीप्लेक्स में लगी है ये मूवी.
अजय देवगन और तब्बू की बहुचर्चित फिल्म भोला आज सिनेमाघरेां में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का रिव्यू शानदार आया है और आगरा में भी इसको देखने के लिए लोगों का क्रेज दिखाई दे रहा है. पहले दिन ही आगरा में 75 प्रतिशत तक का कलेक्शन हुआ है. पहले शो से ही लोगों की अच्छी संख्या सिनेमाघरों में जा रही है. तब्बू और अजय देवगन की जोड़ी को दश्रकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. बॉक्स आफिस पर एक्शन और थ्रिलर का तड़का लगाने वाली फिल्म को देख सभी इसे सीटी मार परफॉर्मेंस बता रहे हैं. वीकेंड पर फिल्म के हाउसफुल होने के भी चांस बन रहे हैं.

आगरा में यहां-यहां लगी है फिल्म
श्री टॉकीज
संजय टॉकीज
मेहर टॉकीज
पन्ना टॉकीज
भारत टॉकीज
सर्व मल्टीप्लेक्स
गोल्ड सिनेमा
विमल सिनेप्लेक्स
आगरा के सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स संचालकों का कहना है कि दर्शकों के बीच अजय देवगन एक बार फिर से छाए हैं. फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है और आज पहले दिन 75 प्रतिशत तक का बिजनेस आगरा में इस मूवी ने दिया है. रामनवमी वाले दिन ये बहुत अच्छा कलेक्शन है और आने वाले तीन दिन में यह मूवी हाउसफुल भी जा सकती है.