आगरालीक्स……. आगरा में कोरोना का संक्रमण कम नहीं हो रहा है, चार और नए मामले मिले हैं। जानें किस क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना के केस।

आगरा में गुरुवार को कोरोना के चार और नए केस मिल गए। शहीद नगर स्थित अस्पताल में भर्ती 68 वर्ष के बुजुर्ग में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही ताजगंज निवासी 46 साल के युवक और 45 साल की महिला की कोरोना की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। 45 साल के युवक में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।
कोरोना के 35 केस
आगरा में 23 मार्च को कोरोना का पहला केस मिला था, इसके बाद से कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना के अभी तक 35 केस मिल चुके हैं, राहत है कि कोरोना के नए मरीजों में मामूली लक्षण मिल रहे हैं।
वैक्सीन लगवाने से कोरोना नहीं हो रहा घातक
जिन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, उसमें से अधिकांश वैक्सीन लगवा चुके हैं। इसलिए कोरोना संक्रमित होने पर गंभीर लक्षण नहीं मिल रहे हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों में मामूली लक्षण मिल रहे हैं।