आगरालीक्स…आगरा में तीन और कोरोना पॉजिटिव मिले. अब तक 43. जानिए किन—किन कॉलोनियों से मिले ये कोरोना संक्रमित
आगरा में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला फिर से निरंतर होने लगा है. पिछले कई दिनों से आगरा में कोरोना संक्रमितों के मिलने की संख्या बढ़ती ही जा रही है. रविवार को भी आगरा में तीन कोरोना संक्रमित मिले. इनमें पश्चिमपुरी की रहने वाली एक 36 वर्षीय महिला है तो वहीं एक 22 साल का युवक भी है जो कि शास्त्रीपुरम के निखिल एन्क्लेव का रहने वाला है. इसके अलावा नैनाना जाट रोहता के रहने वाले 64 वर्षीय बुजुर्ग में भी कोरोना की पुष्टि हुई है.
आगरा में 23 मार्च को कोरोना का पहला केस मिला था. जिसके बाद से कोरोना मरीज लगातार मिल रहे हैं. आगरा में 23 मार्च के बाद से अब तक 43 कोरोना मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 11 ठीक हो गए हैं. आगरा में अब 32 कोरोना मरीज हैं.