आगरालीक्स …आगरा में आईपीएल के रोमांचक मैचों के बीच पुलिस का फ्लैट नंबर 701 में छापा, दो बुकी अरेस्ट, फ्लश में फेंका मोबाइल
आगरा में रविवार रात को पुलिस ने सप्त़ऋषि अपार्टमेंट, सिकंदरा में छापा मारा। डीसीपी सूरज राय ने बताया कि सप्त़ऋषि अपार्टमेंट में फ्लैट में सटटा लगाने की सूचना मिली थी, पुलिस टीम ने फ्लैट नंबर 701 में छापा मारा। फ्लैट से दो युवकों को पकड़ लिया, इन्होंने अपने नाम नीरज जैन निवासी जीवनी मंडी और योगेश गुप्ता निवासी मनी एन्क्लेव बताया है। पुलिस ने दो मोबाइल और रुपये भी जब्त किए हैं।
योगेश दवाई के नाम से जानते हैं लोग
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि योगेश गुप्ता पहले दवाई का काम करता था उसे योगेश दवाई के नाम से जानते हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि इंदौर के शुभम से आईडी ली थी, नीरज जैन ने पुलिस को बताया कि वह जो लोग सटटा लगाते थे उनसे रुपये इकटठे करने का काम करता था इसके लिए योगेश उसे 15 हजार रुपये देता था। पुलिस के छापा मारने पर जिस मोबाइल से सटटा लगाते थे उसे फ्लश में फेंक दिया।