आगरालीक्स…एक महीने पहले सील हुए होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट. पुलिस की रेड, आपत्तिजनक हालत में कमरों में मिले युवक—युवतियां…
आगरा मंडल के टूंडला में पुलिस ने एक होटल में छापा मारा. यहां सेक्स रैकेट को अंजाम दिया जा रहा था. पुलिस ने जब होटल के कमरों में रेड मारी तो वहां अफरातफरी मच गई. कमरों के अंदर युवक—युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले. पुलिस ने होटल संचालक और सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बड़ी बात ये है कि एक महीने पहले ही बिना लाइसेंस संचालित होने पर पुलिस ने इस होटल को सील किया था लेकिन होटल की सील तोड़कर यहां गंदे काम को अंजाम दिया जा रहा था. होटल को फिर से सील कर दिया गया है.
टूंडला में आगरा हाइवे पर होटल रॉकआन है. एक महीने पहले पुलिस को यहां सैक्स रैकेट की सूचना मिली तो पुलिस ने यहां छापा मारा. होटल के कमरों में युवक—युवतियां भी मिले जिनको पुलिस ने हिदायत देकर छोड़ दिया. पुलिस ने होटल के कागजात चेक किए तो होटल बिना लाइसेंस संचालित मिला. इस पर पुलिस ने होटल को सील कर दिया था. लेकिन अब रविवार को पुलिस व प्रशासन को सूचना मिली कि होटल की सील तोड़कर उसके अंदर सैक्स रैकेट को अंजाम दिया जा रहा है. इस पर एसडीएम और सीओ ने तत्कार इंस्पेक्टर को जांच करने के लिए कहा. सूचना पर पुलिस ने होटल में रेड मारी तो पुलिस को देखकर होटल के अंदर मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई. पुलिस ने होटल के कमरे चेक किए तो वहां आपत्तिजनक हालत में युवक—युवतियां मिले. पुलिस को देखकर युवक युवतियां भाग निकले. पुलिस ने होटल संचालक रूपकेश त्यागी निवासी फिरोजाबाद, रिंकू यादव, जय प्रकाश यादव निवासी मोहम्मदाबाद व गुलशन बघेल निासी पचोखरा के खिलाफ रिपेार्ट दर्ज की है. लेखपाल ने होटल पर फिर से सील लगा दी है.