आगरालीक्स… आगरा में फर्जी सीबीआई अधिकारी एक कारोबारी के दो हजार के एक लाख के नए नोट लेकर फरार हो गए, सीसीटीवी फुटैज से उनकी पडताल की जा रही है।
आगरा के चौबेजी का फाटक के पास आजाद गली में दीपक अग्रवाल की अग्रवाल बरतन भंडार के नाम से दुकान है। उनके रिश्तेदार विपिन जैन की की सराफ बाजार में दुकान हैं, उन्होंने दीपक अग्रवाल को फोन कर एक लाख रुपये मंगाए थे। शनिवार दोपहर में दीपक ने अपने कर्मचारी अशोक को दो दो हजार रुपये के नए नोट के एक लाख रुपये दिए। वह रुपये लेकर जाने लगा, रास्ते में उसे दो युवक मिले, उसे रोक लिया, इसी बीच तीसरा व्यक्ति आ गया, उसे सीबीआई अधिकारी बताते हुए अशोक से बैग ले लिया। उससे कहा कि एक लाख के नए नोट कहां से आ गए, अब थाने चलो।
गायब हो गए युवक
अशोक अपने मालिक को फोन करने लगा, इसी बीच तीनों युवक भीड़ में गायब हो गए। वह अकेला रह गया। पुलिस ने बाजार में शातिरों को देखा मगर नहीं मिले। सीसीटीवी कैमरे में एक शातिर की तस्वीर कैद हो गई है। उसकी तलाश की जा रही है।
Leave a comment