आगरालीक्स…आगरा की सोनिया बनी ‘द केरला स्टोरी’ में आसिफा. फिल्म में विलेन के किरदार में आईं नजर
धर्मांतरण जैसे मुद्दे पर बनी ‘द केरला स्टोरी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को जहां कई लोग प्रोपगेंडा बता कर इसका विरोध कर रहे हैं तो वहीं कई लोग इस फिल्म और इसके विषय का समर्थन कर रहे हैं. आगरा के सिनेमाघरों में भी यह फिल्म रिलीज हो चुकी है. आगरा की जनता भी इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक है क्योंकि इस फिल्म में मुख्य नेगेटिव किरदार आगरा की बेटी Sonia Balani ने निभाया है.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
सोनिया ‘द करेला स्टोरी’ को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने बताया कि फिल्म में उन्होंने एक मुस्लिम लड़की का किरदार निभाया है जो कि अपनी ही तीन सहेलियों का धर्मांतरण करा देती है जिससे उनकी पूरी जिंदगी बर्बाद हो जाती है. फिल्म में उनका नाम आसिफा है.
सोनिया बलानी का कहना है कि फिल्मों में पहचान बनाने में उन्होंने टेलीविजन पर खूब काम किया है. इस फिल्म से पहले वो डिटेक्टिव दीदी, तू मेरा हीरो और बड़े अच्छे लगते हैं जैसे शोज में अहम रोल अदा कर चुकी हैं. उन्होंने आशुतोष राणा के साथ भी एक वेब सीरीज में काम किया है. सोनिया बलानी आगरा के जयपुर हाउस की रहने वाली हैं और इनके पिता का नाम रमेश बलानी है. सोनिया 2015 से मुंबई में एक्टिंग कर रही हैं.