आगरालीक्स…. आगरा के एसएन में एमबीबीएस छात्रों ने फ्रेशर पार्टी में धमाल मचाया, वत्सल मिस्टर फ्रेशर और अंकिता मिस फ्रेशर चुने गए। बेस्ट स्टूडेंट बने असीम गुप्ता।
एसएन में आयोजित फ्रेशर पार्टी में कविता, मिमिक्री, सोलो सिंगिंग, ग्रुप सिंगिंग , सोलो ग्रुप एवं मोशन डांस की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कविता मिस क्रॉउन एवं हिमांशु केसरवानी मिस्टर क्रॉउन चुने गए। कार्यक्रम में फिजियोलॉजी विभाग द्वारा एमबीबीएस के 2021 बैच के छात्रों को अनेकों पुरस्कार दिए गए। ओवरऑल टॉपर में प्रथम स्थान सारांश गौतम, द्वितीय स्थान अमन सुराना, तृतीय स्थान असीम गुप्ता द्वारा प्राप्त किए गए । बेस्ट इंटरनल एसेसमेंट में प्रथम स्थान असीम गुप्ता, द्वितीय स्थान सुमंद सिंह, तृतीय स्थान अमन सुराना द्वारा प्राप्त किए गए ।
अटेंडेंस में असीम गुप्ता, केतन हेमंत गंगवार ,रिद्धि गुप्ता, नवनीत यादव ने पुरस्कार प्राप्त किए । एमबीबीएस बैच 2021 के छात्र असीम गुप्ता को ओवरऑल बेस्ट स्टूडेंट का पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में पी. जी. एकेडमिक इंचार्ज डॉ टी पी सिंह, यू जी एकेडमिक इंचार्ज डॉ दिव्या श्रीवास्तव, डॉ रिचा सिंह, डॉ पूजा ,डॉ गीतू सिंह, डॉ प्रीति , डॉ दीपा , डॉ निधि , डॉ शिप्रा, डॉ अनुराग, डॉ बृजेश शर्मा, डॉ गजेंद्र सिंह, डॉ अर्चना सिंह, आदि उपस्थित रहे। फ्रेशर पार्टी में डॉ संदीप, डॉ शालिनी, डॉ आलोक, डॉ शिवम, डॉ अंशुमन आदि का सहयोग रहा।