आगरालीक्स ..आगरा में प्रतिष्ठित मिठाई विक्रेता की दुकान पर करेंट फैलने से एक की मौत हो गई, सात गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुट गए, गंभीर कर्मचारियों को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
आगरा के रकाबगंज क्षेत्र में न्यू पुष्पक मिष्ठान भंडार है, यहां पहली मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा था। मंगलवार दोपहर में गार्डर डाले जा रहे थे, कर्मचारी गार्डर को पहली मंजिल पर पहुंचा रहे थे, गार्डर हाईटेंशन लाइन के क्षेत्र में आ गया। तेज आवाज के साथ गार्डर के साथ दुकान में करेंट फैल गया। इससे अफरा तफरी मच गई। करेंट की चपेट में आने से आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें हॉस्प्टिल में भर्ती किया गया है।
एक की मौत
हादसे में घायल हुए रनजोन कोलकाता की मौत हो गई , सात की हालत गंभीर है। घायलों को जिला अस्पताल में भेजा गया है।
बाजार में मची अफरा तफरी
भारतीय स्टेट बैंक से छीपीटोला रोड पर न्यू पुष्पक मिष्ठान भंडार है। यहां भीड भाड रहती है, रोड भी चलता रहता है। करेंट फैलने से बाजार में अफरा तफरी मच गई।
Leave a comment