आगरालीक्स…मथुरा में भाई ने भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पति की लाश देख पत्नी हुई बेहोश. कारण हैरान करने वाला
आगरा मंडल के मथुरा जिले में एक भाई ने अपने ही भाई की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी. इसका कारण हैं ग्राहक द्वारा दिए गए पैसे. दरअसल में दोनों भाई तंत्र मंत्र विद्या का काम करते हैं. किसी को पूजा करने के बाद आने वाले पैसों को लेकर इनमें विवाद हो गया था और लड़ाई इतनी अधिक हुई कि एक भाई ने दूसरे भाई की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी.

जानिए पूरा मामला
परखम मुस्तफबााद निवासी जयवीर और सूरज पुत्र विजयपाल में दोपहर को ग्राहक द्वारा दिए गए पैसों को लेकर विवाद हो गया था. बताया जाता है कि ग्राहक जयवीर पर पूजा कराने के लिए आया था लेकिन उसको सूरज ने अपने स्थान पर बिठा कर पूजा कर दी और पैसे ले लिए. इस बात की जानकारी जब जयवीर को हुई तो उसने विरोध किया. दोनों भाइयों में झगड़ा तेज हो गया और जयवरी ने सूरज पर चकाू और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया जिससे सूरज की मौके पर ही मौत हो गई. सूरज की लाश देख उसकी पत्नी बेहोश हो गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने मृतक के पिता को भी अरेस्ट किया है. लोगों के अनुसार पिता और बेटें नशे के आदी हैं और आए दिन इनमें झगड़ा होता रहता है.