आगरालीक्स …आगरा के खंदौली मई रोड पर बृजरात कल्याण समिति व प्रकाश फिलिंग स्टेशन के सहयोग से दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पहले दिन लगभग 550 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। शिविर में सबसे अधिक मरीज आंखों में कम रोशनी व सर्दी के मौसम में हड्डियों के दर्द की समस्या को लेकर पहुंचे।
स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन एसपीआरए मंशाराम गौतम ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर न सिर्फ लोगों की स्वास्थ्य सम्बंधी समस्या को हल करने में मददगार होते हैं बल्कि लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी पैदा करते हैं। शिविर में नेत्र, हड्डी, दांतों के अलावा फिजिशियन द्वारा लगभग 550 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण करने वाले डॉक्टरों डॉ. ईशान यादव, डॉ. प्रदीप सिंह, डॉ. चित्रलेखा, डॉ. तरुण मिश्रा, डॉ. प्रणय सिंह, डॉ. सुमित चौहान, डॉ. केके गौतम, डॉ. उपेन्द्र सिंह, डॉ. महेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. विजय वरुण को बृजराज कल्याण सिमित के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह यादवेन्दु ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वीरेन्द्र सिंह, यतेन्द्र सिंह, संजीव यादव, श्याम चौधरी, संजू, यशपाल, पप्पू चौधरी, सुरेश चौधरी आदि मौजूद थे।
Leave a comment