आगरालीक्स…फैमिली संग ट्रेन से आगरा के ताजमहल से लेकर मथुरा के मंदिर, उज्जैन में महाकालेश्वर, हरिद्वार, ऋषिकेश और माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन के लिए स्पेशल पैकेज, नौ रात, 10 दिन की यात्रा, जानें किराया और यात्रा के बारे में।
आईआरसीटीसी द्वारा भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन चलाई जा रही है। नौ रात 10 दिन के स्पेशल पैकेज में आपको ताजमहल से लेकर माता वैष्णो देवी मंदिर, महाकालेश्वर से लेकर ऋषिकेश में गंगा आरती में शामिल होने का मौका मिलेगा। यह यात्रा 22 जून को पुणे से शुरू होगी। इसमें होटल में स्टे से लेकर खाना और ब्रेकफास्ट भी शामिल है।
22 जून पुणे से यात्रा शुरू होगी
लोनावाला, कर्जत, कल्याण, वसई रोड, सूरत और वडोदरा से होकर जाएगी
23 जून उज्जैन ओमकारेश्वर मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे, रात का स्टे उज्जैन में हो होगा।
24 जून की सुबह महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे
25 जून को आगरा पहुंचेंगे, ताजमहल घुमाया जाएगा, सड़क मार्ग से मथुरा पहुंचेंगे और श्री क्रष्ण जन्म भूमि के दर्शन कराए जाएंगे
25 जून की शाम मथुरा रेलवे स्टेशन से हरिद्वार के लिए बैठेंगे
26 जून की सुबह हरिद्वार पहुंच जाएंगे, ऋषिकेश घूमेंगे, गंगा आरती में शामिल होंगे। रात में ट्रेन से अम्रतसर के लिए रवाना होंगे
27 जून को अम्रतसर में स्वर्ण मंदिर, बाघा बोर्डर घूमने जाएंगे, अम्रतसर से वैष्णो देवी मंदिर के लिए रवाना होंगे
28 जून को कटरा पहुंचेंगे, होटल में ठहराया जाएगा, माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने के बाद रात में कटरा में लौट जाएंगे
29 जून की सुबह कटरा से पुणे के लिए ट्रेन से वापसी
किराया
नौ रात 10 दिन का किराया
प्रति व्यक्ति 16600 रुपये
थर्ड एसी के लिए प्रति व्यक्ति किराया 29200 रुपये
सेकंड एसी बुकिंग के लिए 35100 रुपये