आगरालीक्स…आगरा की ब्राइडल मेकअप एक्सपर्ट हैं Rashi Goyal. दुल्हन बनकर अपनी खूबसूरती में लगाएं चार चांद. ब्राइडल और इंगेजमेंट मेकअप पर जबर्दस्त आफर्स.
हर लड़की चाहती है कि जब उसकी शादी हो तो इस खास दिन वह दुनिया की सबसे खूबसूरत दुल्हन लगे और उसका मेकअप सबसे अलग दिखे। शादियों के मौसम में हर पार्लर में ब्राइडल मेकअप की अच्छी भीड़ मची रहती है। दुल्हन का मेकअप सबसे परफेक्ट होना भी जरूरी है। आगरा में भी कई सारे प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट हैं लेकिन जब बात दुल्हन के मेकअप की आती है तो आगरा में Rashi Goyal का नाम सबसे टॉप पर आता है. आगरा की freelancer प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट Rashi Goyal ब्राइडल मेकअप एक्सपर्ट हैं.
https://instagram.com/rashiigoyal_artistry?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

आगरा में इस समय शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में राशि गोयल द्वारा ब्राइडल और इंगेजमेंट मेकअप पर जबरदस्त ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. मेकअप एक तरह से महिलाओं के जीवन का हिस्सा होता है. मेकअप से खूबसूरती में चार चांद लग जाते है और जब बात आती है शादी की तो ये और भी ज्यादा खास हो जाता है। तो बनाइए अपने खास दिन को और भी खास, राशि गोयल के प्रोफेशनल मेकअप सर्विसेज के साथ।

आप इन सभी प्रकार के लुक ले सकते है जैसे:
Basic makeup
Party makeup
Cocktail makeup
Haldi makeup
Mehendi makeup
Sangeet makeup
Engagement makeup
Bridal makeup
Reception makeup etc.
वेडिंग सीजन के लिए special bridal combo package भी उचित मूल्यों पर उपलब्ध है।
अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए संपर्क करें
राशि गोयल
Ph no : 8279799868
https://instagram.com/rashiigoyal_artistry?igshid=MzRlODBiNWFlZA==



