आगरालीक्स… आगरा में सडक हादसे में चार की मौत हो गई, टूरिस्ट बस – व ट्रैक्टर-ट्रॉली में भिड़ंत हुई। ट्रैक्टर का ड्राइवर उछलकर बस के पहिए के नीचे आ गया।
आगरा जयपुर हाईवे पर टूरिस्ट बस विदेशी पर्यटकों सीकरी भ्रमण के बाद आगरा लेकर जा रही थी। कछपुरा के समीप टूरिस्ट बस बाइक सवार को बचाने में आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्राली में जा घुसी। बस की टक्कर से ट्रैक्टर चालक दर्शन सिंह निवासी रूपवास कई फीट ऊंचा हवा में उछल गया वहीं ट्रैक्टर करीब चालीस मीटर दूर तक बिना ड्राइवर के चलता गया और खड्ड में रुक गया। ड्राइवर बस के पहिए के नीचे आ गया। अन्य यात्री भी ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दब गए। ड्राइवर के चचेरे भाई देवीदास व उसके साले कुलदीप तथा दुर्गावती की रास्ते में मौत हो गई। हादसे में जख्मी मुन्नी, खजान, रश्मि, होरीलाल, रामठकेली, प्रीति, गिर्राज गंभीर रूप से घायल हैं।
Leave a comment