आगरालीक्स…आगरावासियों को आज 44 डिग्री सेल्सियस तापमान ने झुलसाया. दिन में चली हीट वेव्स. भीषण गर्मी ने किया लोगों का बुरा हाल. आने वाले दिनों में मौसम ऐसा रह सकता है…
आगरा में आज गर्मी ने लोगों का बुरा हाल कर दिया. सुबह से निकली चिलचिलाती धूप में एक पल भी ठहरना मुश्किल रहा. प्रचंड गर्मी के कारण लोग बेहाल रहे. दिन में धूप का तेज इतना अधिक था कि वाहन चलाने वाले हों या फिर पैदल चलने वाले लोग, सभी के सभी परेशान रहे. अधिकतर लोगों ने घर से बाहर निकलना ही उचित नहीं समझा. घर पर महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग कमरों के अंदर ही रहे. गर्मी का प्रभाव इतना अधिक था कि दिन के समय लोगों में बेचैनी रही.

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को आगरा का अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दोपहर को तेज धूप निकल सकती है जबकि शाम के समय अंधड़ चलने के आसार हैं.