आगरालीक्स …..आगरा में गर्मी में पीलिया, वायरल हेपेटाइटिस के मरीज बढ़े। भूख नहीं लग रही है, महसूस हो रहा है कि उल्टी आ सकती है।
गर्मी में बाजार के बने खाद्य पदार्थ, आइसक्रीम, शेक और जूस लोग पी रहे हैं। अच्छी गुणवत्ता की आसइक्रीम, जूस में दूषित पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है। यही दूषित पानी बीमारी फैला रहा है। इससे पिछले कुछ दिनों से पीलिया, वायरल हेपेटाइटिस के मरीज बढ़ गए हैं। इस बीमारी में हल्का हल्का बुखार आता है और भूख नहीं लगती है।
आंख का रंग पीला, पेशाब भी पीला
पीलिया के मरीजों में आंखों के साथ ही त्वचा का रंग पीला पड़ जाता है। पेशाब भी पीला आता है। इस बीमारी में डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। बच्चों में यह बीमारी ज्यादा हो रही है।