आगरालीक्स…अपने बेटे की दो लाख रुपये फीस जमा करने आटो में बैठी थी महिला. कैश से भरा बैग लेकर भाग गया आटो चालक…दूसरे आटो में बैठकर किया पीछा
आगरा में एक आटो चालक महिला का कैश से भरा बैग लेकर भाग गया. महिला दो लाख रुपये कैश लेकर अपने बेटे की फीस जमा करने के लिए आई थी. आटो चालक ने कैश से भरा बैग पीछे रखवा दिया. हीरालाल की प्याऊ पर जैसे ही महिला उतरी, आटो चालक तेजी से आटो लेकर भाग निकला. महिला ने दूसरे आटो से उसका पीछा भी किया लेकिन वो हाथ नहीं आया.

महिला का नाम रीना निवासी करहल मैनपुरी बताया गया है. रीना देवी अपने बेटे प्रिंस और बुआ मंजू देवी के साथ रामबाग से रुनकता के लिए आटो में सवार हुई थीं. महिला के अनुसार उनके पास दो लाख रुपये और ज्वेलरी से भरा बैग था. चालक ने कैश और ज्वेलरी से भरा बैग पीछे रखवा दिया. हीरालाल की प्याऊ के पास जैसे ही सवारियां उतरीं तभी आटो चालक आटो लेकर भाग गया. रीना देवी ने शोर मचाया और दूसरे आटो से पीछा भी किया लेकिन वो गायब हो गया. महिला के अनुसार वह अपने बेटे की फीस भरने के लिए कैश लेकर आई थीं.