आगरालीक्स ..प्रभु का शुक्रिया, आगरा में कारोबारी ने मकान खाली करने के कुछ घंटे बाद ढह गया 100 पुराना मकान।
आगरा के कूचा साधूराम, थाना कोतवाली में पुराने मकान हैं। यहां करीब 100 साल पुराने मकान में ज्वैलर अनूप अग्रवाल अपने परिवार के साथ रह रहे थे, जर्जर हालत को देखते हुए शुक्रवार को उन्होंने मकान खाली कर दिया और दूसरी जगह चले गए।
सुबह बारिश के बाद ढहा मकान
शनिवार सुबह आगरा में कई क्षेत्रों में तेज बारिश हुई, इसी दौरान कूचा साधूराम में ज्वैलर अनूप अग्रवाल का मकान भी ढह गया, मकान का एक बड़ा हिस्सा आस पास के मकानों पर जा गिरा। एक दिन पहले ही उन्होंने मकान खाली कर दिया था इसलिए हादसा बच गया।
वाहन मलबे में दबे
मकान का मलबा गली में खड़े वाहनों पर गिरा, कई वाहन मलबे में दब गए। मकान के ढहने की सूचना पर पुलिस पहुंच गई लेकिन किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई है।