Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra News : Family Planning Counselling Corner in Private Hospital’s of Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा के प्राइवेट हॉस्पिटल में फैमिली प्लानिंग काउंसिलिंग कॉर्नर, कपल्स की फैमिली प्लानिंग के लिए काउंसिलिंग।
शुक्रवार को रामबाग चौराहा स्थित वंदना नर्सिंग होम में प्रथम फेमिली प्लानिंग काउंसलिंग कॉर्नर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने किया। इसमें लोगों को परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधनों के बारे में काउंसलिंग करके जागरूक किया जाएगा। कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं के बारे में लाभार्थी की काउंसलिंग करना बेहद अहम है। इसमें निजी चिकित्सालयों को भी आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन का साधन देने से पहले, साधन के चयन के बाद और फॉलोअप काउंसलिंग की अहम भूमिका होती है। काउंसलिंग कॉर्नर के माध्यम से चिकित्सालय आने वाला कोई भी शख्स परिवार नियोजन के किसी भी साधन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है, इससे उसके मन की शंका दूर होगी और वह परिवार नियोजन के साधन को बेझिझक अपना सकेगा। उन्होंने कहा कि हमें इस प्रक्रिया पर जोर देना चाहिए, जिससे लाभार्थी उस साधन के फायदे को समझ सकें ।
खुलेंगे पांच मॉडल काउंसिलिंग कॉर्नर
परिवार नियोजन कार्यक्रम में निजी अस्पतालों का सहयोग लेने के लिए सहयोगी पॉपुलेशन सर्विसेज़ इंटरनेशनल (पीएसआई) इंडिया के सहयोग से जनपद में पांच मॉडल परिवार नियोजन काउंसलिंग कॉर्नर स्थापित किए जाएंगे । वंदना नर्सिंग होम में प्रथम परिवार नियोजन काउंसलिंग कॉर्नर स्थापित किया गया, पीएसआई इंडिया की टीम यह प्रयास करें, सभी निजी अस्पतालों में काउंसलिंग कॉर्नर स्थापित हो परिवार नियोजन के प्रति लोग जागरुक हो और अपने मनपसंद साधन को अपनाकर परिवार को नियोजित करें ।