आगरालीक्स ….आगरा की महिला कारोबारी खूब बिजनेस कर रही हैं, होटल क्लार्क शिराज में महिला उद्यमिता विकास एवं हस्तशिल्प कला प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें 57 महिलाओं ने अपनी स्टॉल लगाई।
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने ने कहा कि महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए चेंबर द्वारा यह एक बहुत ही सराहनीय प्रयास है. उन्होंने इस प्रदर्शनी के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की और अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की. चेंबर से अपेक्षा की महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए चेंबर इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी करता रहेगा.
बिक्री भी खूब हुई
यहां ब्रास, लेदर, रेडीमेड गारमेंट्स/ कपड़े, मिलेट्स, पर्स, बैग टाटा का पानी,कॉफी,चाय , केक, बेड शीट्स, बच्चों की वस्तुएं, महिला परिधान, आर्टिफिशियल ज्वेलरी आदि. प्रकार के हस्तशील की वस्तुएं प्रदर्शनी लगाई गई.आज सैकड़ों की तादाद में अवलोकनार्थियों ने प्रदर्शनी में भाग लिया और अपनी मनपसंद की वस्तुएं खरीदी.