आगरालीक्स… आगरा में सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन (सीबीएसई) की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। पहले दिन 12 वीं के नौ हजार छात्र अंग्रेजी की परीक्षा देंगे, 18 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 30 से दोपहर 1 30 बजे तक परीक्षा होगी।
इस बार शहर के 22988 छात्र परीक्षा में बैठेंगे। बारहवीं के 9637 छात्र हैं दसवीं के तीन हजार छात्र बोर्ड परीक्षा देंगे वहीं नौ हजार से अधिक छात्र-छात्राएं होम बोर्ड में बैठेंगे।
ये बनाए गए हैं सेंटर
होली पब्लिक स्कूल
सिंपकिंस स्कूल
सिम्बोजिया स्कूल
प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल
सेंट क्लेयर्स
भारतीय विद्यापीठ
सुमित राहुल गोयल मेमोरियल स्कूल
केंद्रीय विद्यालय, एक, दो व तीन
आर्मी स्कूल
एयरफोर्स स्कूल
शिवालिक पब्लिक स्कूल
शिवालिक कैंब्रिज स्कूल
डीपीएस
सरस्वती विद्या मंदिर कमला नगर
ऑल सेंट्स स्कूल
एमपीएस
दसवीं के छात्र-छात्राएं
13351
बोर्ड में बैठेंगे
3659
होम बोर्ड में बैठेंगे
9692
बारहवीं के छात्र-छात्राएं
9637
Leave a comment