आगरालीक्स…आगरा के बाजारों में लगने वाले जाम को हटाने पहुंची एसीपी कोतवाली. एक्शन में आईं, फिर दी ये चेतावनी
आगरा के एसीपी कोतवाली इस समय एक्शन में है. उनका एक्शन बाजारों में लगने वाले जाम और उसके कारण पर है. दुकानदारों द्वारा सामान को सड़क तक लगा दिया जाता है और इसके बाद सड़क पर ही उनके वाहन खड़े रहते हैं जिसके कारण हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है. दो दिन पहले ही एसीपी कोतवाली ने फुलट्टी, सुभाष बाजार, किनारी बाजार, फुब्बारा, सिंधी बाजार में पुलिस फोर्स के साथ निरीक्षण किया था और दुकानदारों को सड़क पर अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी थी.
आज फिर एसीपी कोतवाली निरीक्षण को पहुंची. उन्होंने सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों को हटवाया और इसके अलावा दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया. इसके अलावा आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से #ACP_Kotwali द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत व्यापारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई, पर्याप्त पुलिस बल सहित थाना क्षेत्र में भ्रमण कर, संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश.