आगरालीक्स…आगरा में 5 किलो चांदी की कंदौनी—पायल. एग्जीबिशन में चांदी के ऐसे—ऐसे आइटम्स, वीडियो देख आप चौंक जाएंगे
इस बार प्रदर्शनी में सबसे आकर्षक पांच किलो की पायल, कंदौनी और महाभारत में अर्जुन का रथ (कपिध्वज) जिसके साऱथी श्रीकृष्ण बने थे, उत्पाद के रूप में नजर आ रहे हैं। विकास वर्मा ने बताया कि इस रथ को तैयार करने में 6 व4ष का समय लगा। जिसमें 400 सोना, 15 किलो चांदी के लावा 8333 रत्ती के मोती, पन्नने, मामिक व हीरों का प्रयोग किया गया है। यह रथ नॉट फॉर सेल है। आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने वाली चांदी की ज्वैलरी के ऐसे डिजायन हैं जो सोने को भी मात कर रहे हैं। शादी में दूल्हा दुल्हन के लिए चांदी जूते चप्पल से लेकर पर्स, छड़ी और जयमाला भी है।