आगरालीक्स…स्कूल वैन में नर्सरी की छात्रा झूलसी. वैन का कूलेंट लीक होने से छात्रा के दोनों पैर झुलसे…
आगरा में स्कूल वैन का कूलेंट लीक होने से उसमें बैठी नर्सरी की छात्रा बुरी तरह से झुलस गई है. उसके दोनों पैर जले हैं. वह वैन पर आगे की सीट पर बैठी हुई थी, तभी अचानक यह हो गया.
ताजजगंज के शमसाबाद रोड स्थित पुष्पांजलि हैबीबेट में अंकुर महाजन रहते हैं. इनकी बेटी लविश्का सेंट एंथनीज जूनियर कॉलेज में नर्सरी की छात्रा है. अंकुर ने आज अपनी बेटी को वैन से स्कूल भेजा था. छात्रा आगे वाली सीट पर बैठी थी. लेकिन वैन का कूलेंट लीक होने के कारण छात्रा के दोनों पैर झुलस गए हैं. इस संबंध में वैन चालक के खिलाफ एकता चौकी में तहरीर दी गई है.