आगरालीक्स…… आगरा में डॉक्टरों की संख्या आईएमए का चुनाव रोचक होगा। 24 सितंबर को मतदान होगा, जानें दावेदार।
आगरा में आईएमए के चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन की अंतिम तिथि थी, अध्यक्ष निर्वाचित पद के लिए डॉ. अनूप दीक्षित और डॉ. सचिन मल्होत्रा ने नामांकन किया है। जबकि संयुक्त सचिव के दो पद के लिए डॉ. अशांक गुप्ता, डॉ. करन आर रावत, डा. मनोज अग्रवाल सहित चार नामांकन हुए हैं। गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद प्रत्याशियों के नाम सार्वजनिक किए जाएंगे। 17 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। 24 सितंबर को अग्रसेन भवन कोठी मीना बाजार में मतदान होगा और शाम को परिणाम घोषित किए जाएंगे।
इन पदों के लिए चुनाव
अध्यक्ष निर्वाचित -एक पद
उपाध्यक्ष- दो पद
संयुक्त सचिव- तीन पद
कोषाध्यक्ष- एक पद
सांस्कृतिक सचिव -एक पद
एडिटर – एक पद
सदस्य वर्किंग कमेटी- 32 पद
सदस्य स्टेट काउंसिल – 33 पद
सदस्य सेंट्रल काउंसिल- 16 पद
आइएमए (एएमएस) पद
चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, कोषाध्यक्ष, सदस्य आइएमए एएमएस पांच पद
आइएमए (सीजीपी) पद
फैकल्टी असिस्टेंट डायरेक्टर, सब फैकल्टी सेक्रेटरी और कोषाध्यक्ष
चुनाव कार्यक्रम
नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि -12 सितंबर शाम पांच बजे तक
नामांकन वापसी की तिथि -17 सितंबर
मतदान स्थल -अग्रसेन भवन कोठी मीना बाजार
मतदान की तिथि -24 सितंबर सुबह 10 से शाम पांच बजे तक
मतणना और नतीजे- 24 सितंबर शाम पांच बजे के बाद
डॉक्टर मत का करेंगे इस्तेमाल – 1566