आगरालीक्स …आगरा में रामलीला के मंच पर पुलिस कर्मी का ड्रामा, भाजपा विधायक ने पुलिस कर्मी को खदेड़ा, जीआरपी में तैनात है सिपाही। वीडियो
आगरा के रामलीला मैदा में रामलीला का मंचन चल रहा है। गुरुवार को रामलीला मैदान में मंचन चल रहा था, इसी दौरान स्टेज पर जीआरपी में तैनात पुलिस कर्मी आ गया। पुलिस कर्मी प्रस्तुति दे रहे कलाकारों की तरफ इशारे करने लगा। इसे देख श्री रामलीला आयोजन समिति के अध्यक्ष भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल मंच पर पहुंच गए। पुलिस कर्मी का हाथ पकड़ कर उसे मंच से नीचे उतारने लगे। मंचीय प्रस्तुति दिलवा रहे कलाकार भी आ गए। पुलिस कर्मी भी पहुंच गए।
पुलिस कर्मी का कराया गया मेडिकल
जीआरपी कर्मी नशे में तो हरकत नहीं कर रहा था इसके लिए रकाबगंज पुलिस उसे लेकर जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के लिए पहुंची। इस पूरे मामले की रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक रेलवे को दी गई है, पुलिस अधीक्षक रेलवे द्वारा जीआरपी कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।