आगरालीक्स…आगरा में शराब पी रहे लोगों का पड़ा 12 फीट लंबे अजगर से सामना. सोचिए, एक पल को क्या हुआ होगा…
आगरा में शराब पी रहे लोगों का सामना 12 फीट लंबे अजगर से हो गया. अजगर को देखते ही वाइन पी रहे लोगों का नशा गायब हो गया. बाजार में भी अफरातफरी मच गई. सूचना पर पहुंची कोबरा टीम ने अजगर का रेस्क्यू किया और उसे ले जाकर जंगल में छोड़ा.
मामला शाहदरा के चुंगी चौराहा का है. यहां राजन वाइन शॉप है. शॉप के सामने ही एक काउंटर रखा है. कुछ लोग यहां शराब पी रहे थे लेकिन अचानक उनकी नजर काउंटर के नीचे पड़ी जहां एक 12 फीट लंबा अजगर बैठा हुआ था. अजगर को देखते ही शराब पी रहे लोगों के होश उड़ गए और अफरातफरी मच गई. इसकी सूचना कोबरा टीम को दी गई. देखे ही देखते वहां लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर कोबरा टीम मौके पर पहुंची और अजगर को रेस्क्यू कर उसे जंगल ले जाकर छोड़ा. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.