आगरालीक्स… आगरा में शाशी गैंग मैरिज होम से दूल्हा और दुल्हन के घरवालों का कैश और ज्वैलरी से भरा बैग कर रहा चोरी। पुलिस ने गैंग का सरगना किया अरेस्ट। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के बेटे की शादी में पांच लाख कैश और ज्वैलरी से भरा बैग चोरी कर ले गया था गैंग।
20 नवंबर को राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी के बेटे सोहेल सैफी की शादी निदा फातून से हुई थी, 20 नवंबर को महाराजा अग्रसेन भवन लोहामंडी में दावत ए वलीमा था। स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन को लिफाफे दे रहे थे, रात 11 बजे स्टेज से बैच चोरी हो गया।
सीसीटीवी से पकड़े चोर, पुलिस टीम को पुरस्कार
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में चोरी करते हुए युवक दिखाई दिए, धरपकड़ के लिए टीमें गठित की गई। स्टेज से मध्य प्रदेश के शाशी गैंग के सदस्यों ने बैग चोरी किया था। सरगना अरेस्ट कर लिया है। उससे पांच लाख कैश और ज्वैलरी भी बरामद कर ली है। उसके तीन अन्य साथियों को पकड़े में पुलिस जुटी है। पुलिस टीम को पुरस्कार दिया जाएगा।