आगरालीक्स …आगरा में नई टाउनशिप के लिए 150 करोड़ रुपये मिले। जानें कहां बनेगी नई टाउनशिप।
आगरा में एडीए ने ने मलपुरा के पास ककुआ भांडई गांव में 130 हेक्टेयर में नई टाउनशिप बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था, इस प्रस्ताव पर नए शहर प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य सरकार ने 1580 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इसमें से 150 करोड़ रुपये आगरा को मिले हैं।
745 करोड़ रुपये से विकसित होगी नई टाउनशिपि
आगरा में नई टाउनिशिप 745 करोड़ रुपये से विकसित की जाएगी, इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा 380 करोड़ रुपये सीड कैपिटल के रूप में उपलब्ध कराए जाएंगे। ककुआ भांडई के बीच नई टाउनशिप विकसित करने के लिए एडीए ने 130 हेक्टेयर जमीन भी चिन्हित कर ली है। किसानों को सर्किल रेट से चार गुना ज्यादा मुआवजा दिया जाएगा।
प्लाट और मकान बनाए जाएंगे, डिजाइन की जा रही तैयार
नई टाउनशिप के डिजाइन के लिए एडीए द्वारा टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। नई टाउनशिप में आवासीय और व्यावसायिक प्लाट और भूखंड के साथ ही मकान भी लोग खरीद सकेंगे।