आगरालीक्स…शादी करने से पहले दूल्हे के पास पहुंची प्रेमिका. सबके सामने कहा कुछ ऐसा, दूल्हा बोला—अब तो इसी से करूंगा शादी….
आगरा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें शादी से पहले दूल्हे की प्रेमिका पुलिस के साथ वहां पहुंच गई. उसने पुलिस से युवक को पकड़ने के लिए कहा. पुलिस दूल्हा बनने जा रहे युवक को पकड़कर थाने ले आई. इसके बाद कई आरोप—प्रत्यारोप हुए लेकिन हारकर दूल्हे ने प्रेमिका के साथ ही शादी करने का फैसला कर लिया. इस पर दोनों पक्षों के साथ वधु पक्ष से भी बात की गई, जहां से रजामंदी मिलने के बाद समझौता हो गया.
ये है मामला
मामला थाना हरीपर्वत क्षेत्र का है. सोमवार को यहां रहने वाली युवती ने पुलिस कमिश्नरेट के आफिस में जाकर क्षेत्र के ही एक युवक के बारे में शिकायत की. युवती ने आरोप लगाया कि युवक से उसके तीन साल से सबंध हैं. दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं. युवक ने शादी का वादा किया. शारीरिक संबंध भी बना लिए लेकिन अब वह फिरोजाबाद की रहने वाली युवती से शादी कर रहा है. उसे शादी के बारे में जानकारी हुई है.
इधर युवक की लगुन सगाई होने वाली थी लेकिन कमिश्नर के निर्देश पर घ्थाना हरीपर्वत पुलिस वहां पहुंच गई. लगुन सगाई वाले दिन पुलिस को सामने देख वहां मौजूद रिश्तेदार और परिजन सकपका गए. तभी वहां युवक की प्रेमिका आ गई.पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया और थाने ले आई. यहां युवती ने युवक पर शारीरिक संबंध बनाने और शादी का झूठा वादा करने के आरोप लगाए. पुलिस युवक के खिलाफ एक्शन लेने ही जा रही थी कि थाने पहुंचे युवक के परिजनों ने आपस में बात की. युवक प्रेमिका से शादी करने को राजी हो गया. इस पर प्रेमिका ने कार्रवाई करने से इंकार कर दिया. बाद में दोनों को समझौता कराकर भेज दिया.
इस मामले की जानकारी फिरोजाबाद वधु पक्ष को हुई तो वहां भी होश उड़ गए. लड़के पक्ष ने किसी तरह वधु पक्ष को मनाया और शादी न होने के लिए राजी किया.