आगरालीक्स…आगरा के शू फैक्टर फेडरेशन ने कर निर्धारण के जजमेंट न भेजने पर जताया रोष. एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन ने दिया ये आश्वासन
आज हींग की मंडी स्थित आगरा शू फैक्टर फेडरेशन के सदस्यों की आम बैठक बुलायी गयी. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी सहित फेडरेशन के अध्यक्ष गागनदास रामानी व उनके सदस्य उपस्थित रहे. बैठक में समस्याओं पर सभी व्यापारियों ने सर्वे व कर निर्धारण वर्ष 17-18 18-19 कें जजमेंट नहीं आने पर विरोध जताया.
इसके बाद सभी व्यापारी जीएसटी कार्यालय जयपुर हाउस पर एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन मारुति सरन चौबे से मिलने पहुंचे. व्यापारियों ने कमिश्नर ग्रेड वन से सर्वे के संदर्भ में तथा कर निर्धारण वर्ष 17-18 18-19 कें जजमेंट नहीं भेजने पर रोष जताया. इस पर एडिशनल कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया जायेगा कि किसी भी व्यापारी को परेशान ना किया जाए. सबके जजमेंट ओडर भेजें जायें अगर कर बकाया के नोटिस हैं, व्यापारी द्वारा कर ब्याज सहित जमा करा दिया हैं तुरंत ओडर भेजें.