Agra News: Agra’s anti-corruption team caught a clerk red-handed taking bribe…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा लिपिक. इस काम के लिए ले रहा था इतने हजार रुपये…
आगरा की एंटी करप्शन टीम ने शिकायत मिलने के बाद मैनपुरी के एक लिपिक को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ अरेस्ट किया है. वह एक काम करने के लिए 30 हजार रुपये ले रहा था. जैसे ही लिपिक ने 30 हजार रुपये लिए एंटी करप्शन टीम ने उसे धर दबोचा.
जानें क्या है मामला
मैनपुरी के बेवर खाकेताल में प्रवीन कुमार रहते हैं. इनका चयन ओडीओपी योजना के तहत ुआ था. इस योजना के तहत जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र मैनपुरी के माध्यम से कुछ धनराशि का भुगतान प्रवीन कुमार के हक में होता था. प्रवीन कुमार ने इसके लिए कार्यालय के लिपिक धीरेंद्र यादव से संपर्क किया. लिपिक धीरेंद्र यादव ने भुगतान के बदले में 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की.
इस पर प्रवीन कुमार ने इसकी शिकायत आगरा की एंटी करप्शन टीम से कर दी. विभाग द्वारा इंस्पेक्टर पूजा शर्मा के नेतृत्व में एंटी करप्शन टीम गठित की गई और बुधवार को टीम ने लिपिक को रंगेहाथ 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए अरेस्ट कर लिया.