आगरालीक्स…क्रिसमस पर ताजमहल देखने उमड़ी पर्यटकों की भीड़, रिकॉर्ड 40 हजार पर्यटकों ने देखा ताजमहल. घंटों लाइन में लगने के बाद मिली एंट्री…
आगरा में क्रिसमस पर शहर के पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. ताजमहल में पर्यटकों की रिकॉर्ड भीड़ रही. सुबह से ही ताजमहल की पश्चिमी गेट और पूर्वी गेट वाली पार्किंग फुल हो गईं. टिकट के लिए लोगों को घंटों लाइनों में लगना पड़ा. उसके बाद ही टिकट मिल सकी. अकेले ताज ही नहीं आगरा फोर्ट, फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा सहित अन्य स्मारकों पर भी लोगों की भीड़ पहले दिनों की अपेक्षा काफी ज्यादा दिखाई दी.
40 हजार लोगों ने देखा ताजमहल
आगरा में क्रिसमस पर करीब 40 हजार लोगों ने ताजमहल का दीदार किया है. आज सुबह से ही ताजमहल देखने वालों की भीड़ लगना शुरू हो गई. वहीं आगरा किला भी दस हजार के करीब पर्यटकों ने देखा. यही हाल फतेहपुर सीकरी पर भी रहा. यहां दिनभर पर्यटकों का तांता लगा रहा. आगरा गेट पर तो जाम की विकट स्थिति बन गई.