Agra News: 68 people donated blood in the camp of Sikh Youth Welfare Organization…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में 68 यूनिट किया गया रक्तदान. श्री गुरु गोबिंद सिंह के चारों साहिबजादों और माता गूजर कौर की शहादत को समर्पित रहा शिविर…
सिक्ख यूथ वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के तत्वाधान मे श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबज़ादो एवम माता गुजर कौर की शहादत को समर्पित रक़्त दान शिविर 23 नंबर कोठी, पुलिस कमिश्नर आवास पर लगाया गया है। इस ऑर्गेनाइज़ेशन का 9वां रक़्त दान शिवर है और हर साल की तरह दिसम्बर के आख़िरी सप्ताह में लगाया जाता है। इस रक़्त दान शिविर मे समूह सिख संगत तथा अन्य धर्म के लोग अपना रक़्त दान करके चार साहिबज़ादो और माता गुजर कौर को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है। इस शिविर को मानव सेवा ब्लड कैम्प के सहयोग से लगाया गया है और रक़्त दाताओं को ब्लड कैम्प के द्वारा एक कार्ड वितरित भी किया जाता जिससे रक्त दाता भविष्य में ब्लड कैम्प से आपातकाल स्थिति में रक़्त प्राप्त कर सकते है।
मुख्य अतिथि के रूप में बाबा प्रीतम सिंह ने अपना आशीर्वाद दिया तथा सम्मानित अतिथि के रूप में चर्चित गौड़ (आईएएस, उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण), दमन सिंह (सीओ कंटोमेंट बोर्ड), डा पंकज महेंद्रू , कंवल दीप सिंह प्रधान,बंटी ग्रोवर क्षेत्रीय महामंत्री अल्पसंखयक मोर्चा, और आलोक शंकर मुद्ग़ल( सीनियर एडवोकेट), उपेंद्र सिंह लवली,रमन साहनी,अर्जिंदर सिंह,नरेंद्र सिंह लालिया आदि रक़्त दाताओं का हौसला अफजाई की. इस शिविर में 68 रक्त दाताओं ने अपना रक्त दान किया।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत में परमजीत सिंह मक्कड़,राना रंजीत सिंह, अरविंद पाल सिंह चावला ,अमनप्रीत सिंह सोबती,गुरप्रीत सिंह ,परविंदर सिंह , त्रिलोचन सिंह ,तजिन्दर सिंह, गुरप्रीत अरोड़ा, परमीत छाबरा,रचित सिंह डैंग, तेजपाल सिंह, हरप्रीत नन्दा, बलविंदर सिंह सूरी, हरमीत सिंह, जसमीत सिंह , डॉ तजिन्दर सिंह ,अमनप्रीत वाधवा, हर्षदीप सिंह आदि सदस्यो ने सँभाली।