आगरालीक्स ….आगरा के एक बड़े रूफ टॉप माई बार हेडक्वाटर में पुलिस का छापा, युवकों को पिलाया जा रहा था हुक्का, 14 हुक्का, 13 पाइप जब्त, दो अरेस्ट।
आगरा के हरीपर्वत क्षेत्र स्थित रामरघु प्लाजा में छठी मंजिल पर माई बार हेडक्वाटर रूफ टॉप एंड बार संचालित है। पुलिस को सूचना मिली थी कि रामरघु प्लाजा में अवैध तरीके से हुक्का पिलाया जा रहा है, डीसीपी सिटी सूरज राय के अनुसार, रामरघु प्लाजा स्थित माई बार हेडक्वाटर में छापा मारा, पुलिस के छापा मारने से अफरा तफरी मच गई। पुलिस को मौके से कोई युवक हुक्का पीते नहीं मिला, पुलिस ने मौके से बसई ताजगंज निवासी अंकित गुलाटी और दयालबाग निवासी मोहित को पकड़ लिया। मौके से पुलिस को 14 हुक्के, 13 पाइप, तीन चिलम और 27 हजार रुपये मिले हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर माई बार हेडक्वाटर को संचालित कर रहे दोनों लोगों को अरेस्ट कर लिया है।
हुक्का बार चलाने पर की जा रही कार्रवाई
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि माई बार हेडक्वाटर का लाइसेंस राहुल सिंघल और अभिषेक सिंघल के नाम से है, पुलिस द्वारा रूफ टॉप और बार में शराब के साथ हुक्का पिलाने पर कार्रवाई की जा रही है।