आगरालीक्स …आगरा में हार्ट अटैक पड़ने पर अस्पताल में भर्ती पति को देखने जा रही पत्नी को हाईवे पर वाहन ने चपेट में लिया, मौत।
आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी रुपवती के पति शिव राम चौधरी को हार्ट अटैक पड़ने पर ट्रांस यमुना फेज टू स्थित अमरनाथ हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। बुधवार सुबह रुपवती पति के लिए चाय लेकर ट्रांस यमुना फेज वन से हाईवे को पार करते हुए अमरनाथ हॉस्पिटल जाने के लिए निकली, सुबह सात बजे अचानक से कोहरा बढ़ गया,
जिससे विजिबिलिटी कम हो गई। हाईवे पर तेज स्पीड वाहन दौड़ रहे थे।
वाहन ने चपेट में लिया, मौके पर ही मौत
रुपवती हाईवे को पार कर रही थी, इसी दौरान तेज स्पीड में वाहन आया और रुपवती को चपेट में ले लिया। वे हाईवे पर ही गिर गईं, स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे, उनके सिर से खून बह रहा था, उनकी मौत हो गई। जबकि वाहन चालक कोहरे के चलते भाग गया। पुलिस जांच में जुटी है।