जामनगरलीक्स… अनंत अंबानी और राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन। नीता-मुकेश अंबानी का डांस। धोनी ने किया डांडिया, बॉलीवुड के तीनों खान भी थिरके..
लंच में टस्कर ट्रेल्स थीम, शाम को सजेगी महफिल
अनंत अंबानी और राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के तीसरे दिन आज दोपहर में महेमानों के लिए टस्कर ट्रेल्स थीम के साथ दोपहर का भोजन किया जा रहा है। शाम को एक अन्य कार्यक्रम किया जाएगा, जिसकी थीम हस्ताक्षर है। मेहमानों के लिए डांस और गीतों की महफिल भी इसी में सजेगी।
नीता-मुकेश की डांस परफॉर्मेंस पर सभी झूमे
प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के दूसरे दिन नीता और मुकेश अंबानी का प्यार हुआ इकरार हुआ पर डांस पर लोग झूम उठे। फिल्मी सितारे आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान तीनों के एक साथ डांस भी इनके आगे फीका पड़ गया।
प्रेग्नेंट दीपिका और रणवीर ने भी किया डांस
क्रिकेटर धोनी भी इस समारोह में छाए हुए हैं, उन्होंने अपनी पत्नी और वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ब्राबो के साथ डांडिया डांस से महफिल में रोमांच भर दिया। प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण, रणवीर ने भी डांस परफॉर्मेंस दी।