आगरालीक्स…आगरा से एटा ट्रेन से जाने वाले यात्रियों के लिए खबर. अब इस स्टेशन पर भी रुकेगी ट्रेन
आगरा से एटा ट्रेन से जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 01913/01914 आगरा फोर्ट—एटा विशेष का कुसवा स्टेशन पर भी ठहराव होगा. रेल प्रशासन ने इसका प्रायोगिक ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है.
आगरा फोर्ट से शाम 5 बजकर 25 मिनट से यह ट्रेन एटा के लिए रवाना होती है जोकि यमुना ब्रिज, कुबेरपुर, एत्मादपुर, बरहन, जलेसर होती हुई एटा पहुंचती है. 16 मार्च से यह ट्रेन कुसवा स्टेशन पर भी रुकेगी.