आगरालीक्स…आगरा में सनसनीखेज वारदात. पांच साल की बच्ची का अपहरण. फिरौती न मिलने पर की हत्या. वीडियो देखें
आगरा में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. बाह के फरेरा गांव में पांच साल की बच्ची का अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई है. फिरौती न मिलने पर इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने दो लोगों को अरेस्ट किया है जिन्होंने बच्ची की हत्या की बात कबूल की है.
घर से हो गई थी गायब
फरेरा गांव की रहने वाली पांच साल की बच्ची 18 मार्च की शाम को घर के बाहर खेलते समय गायब हो गई थी. बच्ची का नाम पल्लवी था. काफी तलाश करने के बाद भी बच्ची का पता नहीं चला. बाद में परिजनों के पास फिरौती का फोन आया और बच्ची को छोड़ने के एवज में 6 लाख रुपये की मांग की गई. परिजनों ने इससे पहले ही पुलिस में बच्ची की गुमशुदगी की सूचना दे दी थी. अपहरण की जानकारी होने पर परिजनों के पास आए नंबरों से जानकारी कर दो लोगों को अरेस्ट किया लेकिन इससे पहले बच्ची का मर्डर कर दिया गया. आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने मासूम की हत्या कर दी है. पकड़े गए आरोपियों में से एक गांव का ही रहने वाला है जबकि दूसरा भी पास के ही क्षेत्र का है. पुलिस ने बच्ची का शव बरामद कर लिया है. कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस के अनुसार आरोपियों पर कर्जा था जिसे चुकाने के लिए उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया था. उन्होंने प्लान बनाया था कि फिरौती की रकम मिलने पर कर्जा चुका देंगे लेकिन पुलिस में सूचना पहुंचने के बाद और फिर पकड़े जाने के डर से इन्होंने बच्ची की हत्या कर दी.