आगरालीक्स …( Agra School Bag Uniform rate hike issue ) आगरा में किताब, कॉपी के साथ ही यूनिफार्म और फीस बढ़ाने मे मनमानी पर डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने दिए सख्त निर्देश, स्कूल संचालकों से दो दिन में मांगा जवाब।
आगरा में कान्वेंट और मिशनरी स्कूलों की मनमानी से अभिभावक परेशान हैं। किताब कॉपी के रेट दो गुना तक बढ़ा दिए गए हैं, यूनिफार्म बदल दी है, स्कूल संचालकों ने मनमानी करते हुए फीस भी बढ़ा दी है। इससे परेशान अभिभावकों ने जिला प्रशासन से भी शिकायत की।
किताबें भी स्कूल द्वारा चुने गए बुक सेलर पर ही उपलब्ध ( DM, Agra seeks answer from School owners for irrational Books, Uniform & Fees hike in Agra)
अभिभावकों के लिए एक और बड़ी समस्या यह है कि किताब कॉपी भी सभी जगह नहीं मिल रही हैं, हर स्कूल ने अपने अपने बुक सेलर चुन लिए हैं। इससे अभिभावकों को किताब कॉपी महंगी लेने के साथ ही घंटों इंतजार भी करना पड़ रहा है और पूरी किताब कॉपी भी नहीं मिल रही हैं।
स्कूल बना रहे दबाव, यूनिफार्म में ही आएं
इसी तरह से स्कूलों ने यूनिफार्म में भी बदलाव कर दिया है, यूनिफार्म भी सभी जगह नहीं मिल रही हैं। स्कूल संचालकों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है कि बच्चे स्कूल यूनिफार्म में ही आएं।
बार बार एडमिशन फीस भी गलत
इसके साथ ही स्कूलों में यूकेजी से पहली कक्षा में प्रवेश पर 25 से 30 हजार रुपये एडमिशन फीस ली जा रही है। इसे लेकर भी अभिभावकों ने नाराजगी जताई है, इसे लेकर भी अभिभावक परेशान हैं।
डीएम ने दो दिन में मांगा जवाब
स्कूलों की मनमानी, बिना किसी नियम के कॉपी किताब, यूनिफार्म की कीमतें 30 से 50 प्रतिशत तक बढ़ाने पर डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने नाराजगी जताई है और दो दिन में स्कूल संचालकों से जवाब मांगा है।